Webinar Series: 'गाँधी विचार और महिला सशक्तिकरण'

2020 Sep 18, Friday
Sept 18th 2020, 6:30 pm–7:45 pm

As part of the Gandhi 150 webinar series our 18th conversation would be with Ms. Radha Bhatt on 'गाँधी विचार और महिला सशक्तिकरण' .

Please do join us for the interaction on Friday, September 18, 2020   6:30 pm – 7:45 pm  on the YouTube Live Link: https://youtu.be/iBMhKx8RtZc

About the speaker

Ms.Radha Bhat, is a renowned social activist and environmentalist. As an integral part of Kasturba Gandhi Trust, Gandhi Peace Foundation and Kasturbagram Rural Institute she has guided many of the initiatives inspired by Gandhi’s ideas. Radha Bhatt has provided leadership to social movements for water, forest, land conservation and women empowerment. She has been with Laxmi Ashram, Kausani (Uttarakhand) as a student, a teacher and a senior guide and continues to be associated with the teaching girl children . In 1991, Radha Bhatt has been awarded the Jamnalal Bajaj Award.

In the webinar, Radha Bhatt will be talking on ‘गाँधी विचार और महिला सशक्तिकरण. महिलाओं की बड़ी ताकत उनकी संवेदना होती है। लेकिन समाज उसके प्रति बिल्कुल संवेदनहीन हो गया है। महात्मा गांधी ने जब व्‍यक्ति के सशक्तिकरण की बात की थी, तो उसमें महिला सशक्तिकरण स्वाभाविक तौर पर शामिल था। उनके सशक्तिकरण  का विचार उनके मूल्यों -अहिंसा और सत्याग्रह पर आधारित था। उनके इन विचारों से प्रभावित होकर बहुत-सी महिलाएं स्वाधीनता के आन्दोलन में कूदी और इनमें से कई महिलाएं देश के अंचलों  में जाकर रचनात्मक कार्यों के लिए समर्पित हो गयी । इन रचनात्मक प्रयासों का परिणाम रहा कि देश के वंचित और गरीब तबके की महिलाएं भी शिक्षा और विकास कि मुख्य धारा से जुड़ पायी। महिलाओं के प्रति गांधीजी के सकारात्मक दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि वे महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले अधिक सुदृढ़ और सहृदय मानते थे।

The talk will be followed by a Q & A session.