छात्राओं को कॉलेज शिक्षा जारी रखने में सहायता करने की एक पहल।
अगर आप 15 अप्रैल 2025 से पहले ऑफ़र स्वीकार नहीं करते हैं, तो आपका ऑफ़र रद्द हो जाएगा।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पोर्टल में लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। किसी भी प्रश्न के लिए कृपया 7795535891 (सोमवार-शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक) पर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से हमसे संपर्क करें
सूचना: फिलहाल सर्वर उपलब्ध नहीं है। जल्द ही हम आगे की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
सभी आवेदक कृपया ध्यान दें:
प्रिय आवेदकों,
- हमने स्कॉलरशिप ऑफ़र लेटर जारी करना शुरु कर दिया है।ऑफ़र स्वीकार करने की आख़िरी तारीख़ 15 अप्रैल 2025 है।
- अगर आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट हुआ है, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS (संदेश) भेजा जाएगा।
- जब यह SMS मिलेगा, तब आपको स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद यहाँ आपको स्कॉलरशिप के ऑफ़र को स्वीकार करना होगा। इस ऑफ़र को स्वीकार करने के लिए आपको स्कॉलरशिप एग्रीमेंट यानी स्कॉलरशिप के नियम व शर्तों पर ऑनलाइन हस्ताक्षर (सिग्नेचर) करने होंगे। इन नियम व शर्तों के फॉर्म पर ऑनलाइन हस्ताक्षर करने के लिए आपको अपने स्पष्ट एवं साफ़ दिखाई देने वाले हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही यहाँ आपको पिछले एक महीने का बैंक स्टेटमेंट भी स्कैन कर अपलोड करना होगा। इस बैंक स्टेमटमेंट पर भी आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- आगे आपका आवेदन रद्द या कैंसल न हो, इसलिए आप ध्यान रहे कि आपके सारे दस्तावेज़ और कागज़ात दिए गए निर्देशों के अनुसार होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप How to accept offer को पढ़ें।
- आवेदनों की रिव्यू प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसलिए, आपमें से कुछ आवेदकों को ज़रूरी दस्तावेज़ फिर से जमा करने के SMS मिल सकते हैं। ज़रूरी दस्तावेज़ किस तरह फिर से जमा किए जाने चाहिए, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए How to Resubmit Documents सेक्शन को देखें।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप, भारत में शिक्षा की गुणवत्ता और समानता को बेहतर करने के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का एक प्रयास है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।
जैसे-जैसे विद्यार्थी प्राथमिक से उच्चतर कक्षाओं की तरफ़ बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उच्च शिक्षा के मामले में यह मुश्किलें छात्राओं के लिए और बढ़ जाती है। मुश्किलें कई है, जिनमें सामाजिक रीति-रिवाज, घर से संस्थानों की दूरी और आर्थिक कठिनाई प्रमुख हैं।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली आर्थिक कठिनाईयों को कम करने का प्रयास करता है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्राओं के आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है।
- इस सत्र (वर्ष 2024-25) में हम उन छात्राओं का सहयोग करेंगे, जिन्होंने सरकारी स्कूल से कक्षा 10वीं एवं 12वीं (दोनों) उत्तीर्ण की है और किसी शासकीय संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय के नियमित डिग्री या डिप्लोमा में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो।
- चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री/डिप्लोमा की पूरी अवधि (दो, तीन, चार या पाँच वर्ष) के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा पूरी करने में लगने वाला शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) या अन्य खर्चों को कवर किया जा सके।
- इस वर्ष इस स्कॉलरशिप को ‘पायलट’ चरण के रूप में अलग-अलग इलाकों में शुरू किया जा रहा हैं, (विवरण नीचे) इसे जल्द ही पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश या राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों या रांची (झारखंड) जिले के इटकी विकासखण्ड की वे सभी छात्राएँ, जिन्होंने:
- किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की हो, एवं
- शैक्षणिक वर्ष 2023-24 या उससे पहले किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 12 वीं (नियमित या ओपन) उत्तीर्ण की हो, एवं
- आवेदन के समय किसी शासकीय संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा के पहले वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो।
*चयनित ज़िलों की सूची
राजस्थान (22 ज़िले)
अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालौर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर
उत्तर प्रदेश (35 ज़िले)
अंबेड़कर नगर, अमेठी, अयोध्या-(जो पहले फ़ैज़ाबाद था), आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फ़तेहपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद), प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (पूर्व में भदोही), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और वाराणसी
स्कॉलरशिप आवेदन भरने के लिए, आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट
- मूल आधार कार्ड
- कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश के प्रमाण के लिए इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ – प्रवेश प्रमाण पत्र (अस्थाई) या बोना फाइड सर्टिफिकेट या फीस रसीद
- प्रवेश प्रमाण पत्र (अस्थाई) या
- बोना फाइड सर्टिफिकेट या
- फीस की रसीद
नोट – कृपया सुनिश्चित करें कि ऊपर लिखे डॉक्यूमेंट में से कम से कम एक डॉक्यूमेंट प्रवेश प्रमाण के रूप में जमा किया जाए। प्रवेश प्रमाण में आवेदक का नाम, कॉलेज का नाम, कोर्स शुरू होने की तिथि/अध्ययन का वर्ष, और कोर्स का प्रकार स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। प्रवेश प्रमाण या तो सिस्टम द्वारा उत्पन्न होना चाहिए या विश्वविद्यालय या कॉलेज के आधिकारिक लेटरहेड पर मुहर और संबंधित प्राधिकरण के हस्ताक्षर के साथ मुद्रित होने चाहिए
- 1 पासपोर्ट साइज फोटो (6 महीनों के भीतर लिया गया और प्लैन बैकग्राउंड के साथ होना चाहिए)
- मान्य और सक्रिय मोबाइल नंबर
- आवेदक के नाम पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयकृत बैंक मे खाता (यह जानकारी चयन होने के बाद इकट्ठा की जाएगी।)
अगर आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं करते हैं या उनमें कोई भी अस्पष्टता है, तो आपको हमारी ओर से आपके मोबाइल पर एक SMS या संदेश मिलेगा। इस संदेश में लिखा होगा। इसका मतलब है कि “आपके स्कॉलरशिप आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढ़ाने के लिए दस्तावेज़ों को फिर से प्रस्तुत करना ज़रूरी है। अगर 2 सप्ताहों के भीतर दस्तावेज़ फिर से जमा नहीं किए जाते हैं, तो आपके आवेदन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया रोक दी जाएगी। – अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप।”
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इस SMS के मिलने के 14 दिनों के भीतर अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को फिर से प्रस्तुत करें। (इन 14 दिनों में रविवार, शनिवार या कोई भी सार्वजनिक छुट्टी भी शामिल है।) ऐसा न कर पाने की स्थिति में उनके आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएँगे।
आपको अपने दस्तावेज़ फिर से कैसे प्रस्तुत करने हैं, इसके निर्देश नीचे दिए गए हैं। अपने दस्तावेज़ फिर से प्रस्तुत करने से पहले इसके चरणों को बारीकी से जान-समझ लें।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में जिन आवेदकों के आवेदन शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं, उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा। इस SMS में कहा जाएगा कि
“Your application has been shortlisted for further processing. Please visit our website to log in and update the required information within 10 days to avoid rejection of your application – Azim Premji Scholarship.”
(आगे की प्रक्रिया के लिए आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। ज़रूरी जानकारी अपडेट करने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर लॉगिन करें। अपने आवेदन को निरस्त या रद्द होने से बचाने के लिए 10 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया करनी होगी। – धन्यवाद, अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप।)
जिन आवेदकों को यह SMS प्राप्त होगा, उन्हें अपनी स्कॉलरशिप कन्फर्म करने के लिए स्कॉलरशिप ऑफ़र स्वीकार करने के साथ-साथ स्कॉलरशिप की नियम व शर्तों पर ऑनलाइन हस्ताक्षर (सिग्नेचर) करने होंगे। इन नियम व शर्तों के फॉर्म पर ऑनलाइन हस्ताक्षर करने के लिए आपको अपने स्पष्ट एवं साफ़ दिखाई देने वाले हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही यहाँ आपको पिछले एक महीने का बैंक स्टेटमेंट भी स्कैन कर अपलोड करना होगा। इस बैंक स्टेमटमेंट पर भी आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे। यह प्रक्रिया आपको ऊपर बताए गए । 15 अप्रैल 2025 ऐसा न कर पाने के कारण आपको दिया गया स्कॉलरशिप ऑफ़र निरस्त या रद्द किया जाएगा।
कृपया इस बात को ध्यान में रखे कि आवेदक के नाम पर ही बैंक खाता होना चाहिए। यह बैंक खाता किसी अनुसूचित व्यावसायिक बैंक में होना अनिवार्य है।
ऑफ़र स्वीकार करने की तारीख़ 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। अगर आप 15 अप्रैल 2025 तक ऑफ़र स्वीकार नहीं करते हैं, तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
ऑफ़र लेटर को किस प्रकार स्वीकार किया जाता है, इसके हर एक स्तर की जानकारी नीचे दी गई है। इस प्रक्रिया को शुरु करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक समझ लें।
ज़रूरी सूचना : इस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर या दौरान फ़ाउण्डेशन किसी भी तरह की फ़ीस या शुल्क नहीं लेता है। किसी भी तरह के धाखेबाज़ों से सावधान रहें। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस बारे में किसी से भी कोई भी लेन-देन न करें।